शहीद श्रीमती हंसा धनाई, राजकीय महाविद्यालय,अगरोड़ा (धारमण्डल)टिहरी गढ़वाल (उत्तराखण्ड)
महाविद्यालय का संक्षिप्त परिचयः-
शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा (धारमण्डल) जनपद टिहरी गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्र में अवस्थित है जोकि प्रतापनगर तहसील एवं जाखणीधार विकासखण्ड के अन्तर्गत पट्टी रैका एवं धारमण्डल के मध्य स्थापित है। यह भू-भाग घने जंगलों से अच्छादित होने के कारण लगभग माह अक्टूबर से मार्च तक ठण्डा तथा माह अप्रैल से सितम्बर तक सुहावना रहता है। हिमालय के सुन्दर एवं सुरम्य वातावरण में पठन-पाठन की दृष्टि से यह स्थान उचित है। शहरों के कोलाहल, शोर-शराबा तथा प्रदूषण से मुक्त, प्रकृति की गोद में शांत एवं शीतल वातावरण विद्यार्जन के सर्वस्व अनुकूल है।
राजकीय महाविद्यालय, अगरोड़ा (धारमण्डल) की स्थापना शासनादेश सं०ः 11492/जी०एस०/2001 देहरादून, दिनांक 30 अगस्त, 2001 में हुई, महाविद्यालय की समुद्र तल से ऊँचाई 1520 मी0 (4987 फीट) है जोकि श्रीनगर-लम्बगांव-उत्तरकाशी राज्य मार्ग पर धारकोट ग्राम के समीप स्थित है। महाविद्यालय की जिला मुख्यालय से दूरी लगभग 65 किमी० तथा तहसील प्रतापनगर से लगभग 16 किमी० है। महाविद्यालय की अक्षाषीय स्थिति 30व 25' उत्तरी अक्षांश तथा 78 व 29' पूर्वी देशान्तर है। टिहरी बांध बनने के पश्चात उच्च शिक्षा पूर्ति हेतु महाविद्यालय की स्थापना के निमित्त ग्राम बंगद्वारा के ग्रामवासियों द्वारा 1.803 हैक्टेयर (18030 वर्ग मी०) भूमि उत्तराखण्ड सरकार को दान स्वरूप प्रदान की गई जिसमें महाविद्यालय का भव्य प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन एवं टाईप-4 आवासीय भवन टी०एच०डी०सी० द्वारा निर्मित किया गया।
वर्तमान में यह महाविद्यालय श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय से सम्बद्ध है। महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर कला संकाय में क्रमशः हिन्दी, अंग्रेजी, भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र तथा वर्ष 2019-2020 से विज्ञान संकाय में रसायन, भौतिक, गणित, वनस्पति, जन्तु विज्ञान में कक्षाएँ संचालित हो चुकी है और स्नातकोत्तर स्तर पर राजनीति विज्ञान एवं भूगोल विषय संचालित हैं।
महाविद्यालय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पत्रांक एफ0एन 08-532/2011 (CPP-I/C) दिनांक 14 जनवरी, 2013 के द्वारा यू०जी०सी० से सैक्शन 2 (एफ) 12 (बी) यू०जी०सी० एक्ट 1956 के अन्तर्गत आच्छादित है। शासनादेश सं0 1356 (i) XXIV (7)-04(06)/2015 दिनांक 03 अक्टूबर, 2015 द्वारा महाविद्यालय का नाम उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी शहीद श्रीमती हंसा धनाई जी के नाम पर 'शहीद श्रीमती हंसा धनाई, राजकीय महाविद्यालय, अगरोड़ा (धारमण्डल) टिहरी गढ़वाल कर दिया गया।