रेडक्रॉस इकाई द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान आज दिनाँक 07-04-2025 को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा टिहरी गढ़वाल में यूथ रेडक्रॉस इकाई द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत ग्रामवासियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों एवं सेहतमंद जीवन शैली व स्वास्थ्य चुनौतियांे के समाधान से अवगत कराया गया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिहँ के द्वारा सभी स्वयंसेवियों का मार्गदर्शन कर स्वास्थ्य से संबधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की। यूथ रेडक्रॉस इकाई के प्रभारी श्री हरिमोहन एवं सहायक प्रभारी श्रीमती रश्मि जोशी ने उपस्थित स्वयंसेवियों को समाज में स्वास्थ्य रक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारीगण एवं यूथ रेडक्रॉस के स्वयंसेवी मौजूद रहें