
प्राचार्य की कलम से....
कॉलेज परिवार की ओर से मुझे प्रकाशित हो रहे प्रवेश निर्देशिका के माध्यम से आपके सम्मुख, शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा (घारमण्डल) टिहरी गढ़वाल, के समग्र परिदृश्य को प्रस्तुत करने में प्रसन्नता हो रही है, साथ की हम नये शैक्षणिक सत्र 2025-26 की ओर बढ़ रहे हैं। इस मौके पर मुझे आप सभी का स्वागत करते हुए प्रफुल्लता हो रही है। हम अपनी उत्कृष्टता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और इस उद्देश्य के लिए अभिभावकों और स्थानीय निकायों का स्वागत करते हैं। सन् 2000 में इस महाविद्यालय की स्थापना के बाद से प्रतापनगर ब्लाक के धारमण्डल पट्टी एवं रैंका पट्टी तथा आस-पास के क्षेत्र के छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से संस्थान छात्र-छात्राओं के नैतिक मूल्यों और सर्वांगीण विकास के लिए सही वातावरण तैयार करने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहा है।
वर्ष 2000 में स्थापना के समय स्नातक में 7 विषयों से प्रारम्भ होने के पश्चात् कमशः एम०ए० तथा बी०एस०सी० की कक्षाएँ प्रारम्भ हो चुकी है। कॉलेज का उद्देश्य अपने शैक्षणिक और भौतिक बुनियादी ढ़ाचे का अधिकतम उपयोग करके और राष्ट्र की सामाजिक, आर्थिक आवश्यकताओं के लिए प्रासंगिक शैक्षणिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर शिक्षा की उच्च गुणवत्ता प्रदान करने के साथ-साथ रोजगार परक भी बनाना है। कॉलेज योग्य, अनुभवी और ऊर्जावान शिक्षको से सम्पन्न है। वे प्रभावी रूप से ज्ञान के प्रसार में भूमिका निर्वहन कर रहें हैं। अनेक बाधाओं के बावजूद, वे नियमित अनुसंधान और प्रकाशनों के माध्यम से अकादमिक सस्थानों में महत्वपूर्ण योगदान दे रहें हैं। विभिन्न सेमिनारों, संगोष्ठियों एवं सम्मेलनों आदि में उनकी भागीदारी से उनकी शिक्षण अधिगम क्षमताओं को बढ़ाने में मदद मिलती है। शिक्षा का मूल्यपरक होना अपिहार्य है जिसके लिए आवश्यक है कि अध्येता के द्वारा अपनी शैक्षिक प्राथमिकताओ मूल्यो, अवधारणाओ का निर्धारण इस प्रकार से किया जाए कि वह शिक्षण अधिगम प्रक्रिया द्वारा उच्च गुणवतापूर्ण ज्ञान का अर्जन और संवर्धन करके एवं सुलभ संसाधनों का समुचित प्रयोग करके वे अपना सर्वागीण विकास कर सके और जीवन मे प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सके।
हम आशावादी है और मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारे समर्पित कार्यदक्ष प्राध्यापकों के निपुण हाथों ने छात्रों को मीठे फल दिये होंगें। एक बुद्धिमान योजना सफलता का पहला कदम है इस लिए जीवन में अपने लक्ष्य का चयन करें और उसके बाद अपने सभी कार्यों में इसे प्रयोग में लाये। कॉलेज में अनुशासन बनाये रखने में प्रॉक्ट्रोरियल बोर्ड, स्टूडेन्ट्स यूनियन, राष्ट्रीय स्वंय सेवा (NSS) का विशेष योगदान है। इसके अतिरिक्त कॉलेज के पूर्व छात्र और वरिष्ठ छात्र कॉलेज की प्रगति के लिए निरन्तर प्रयासरत रहते है।
हम आशा करते हैं कि सभी शुभचिंतक कॉलेज के विकास और सुधार के लिए पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से प्रयास करेंगे। इसलिए छात्रों, कर्मचारियों और शिक्षकों को कॉलेज में सीखने और सीखाने की अच्छी परम्परा को बनाये रखने के लिए कर्तव्यबद्ध और समयनिष्ठ बनना होगा। प्रत्येक छात्र के सर्वांगीण विकास के लिए सही वातावरण मिलना चाहिए मेरा प्रयास युवा और नवोदित प्रतिभाओं को को बेहतर बेहतर ज्ञान, गुणवत्ता, कौशल और व्यक्तिगत विशेषताओं से सम्पन्न करना है। प्रतिष्ठित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मेरे महाविद्यालय से जुड़े सभी व्यक्ति टीम के साथ काम करेंगें। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम इस सत्र में अधिक सक्रिय, विचारशील, अध्ययनशील और सफल होंगें।
एक बार फिर हम उन सभी छात्रों का पूर्ण सौहार्दपूर्वक स्वागत करते है जो हमारे कॉलेज में नए प्रवेश करने के इच्छुक है, वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपनी पूर्ण क्षमता के साथ आगे आयें और संस्थान में उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल बनाए रखने में मदद करें।