पुस्तकालय परिचय
शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविदयालय अगरोडा पुस्तकालय की स्थापना सन 2001 में हुई । महाविद्यालय पुस्तकालय में स्नातक कला संकाय (हिंदी, अंग्रेजी, भूगोल, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, इतिहास, अर्थशास्त्र) विज्ञान संकाय (गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान) एवं स्नातकोत्तर(राजनीति विज्ञान व भूगोल) पाठ्यक्रम(NEP-2020)की पुस्तकों हेतु एक सुसज्जित पुस्तकालयकी व्यवस्था है । एक दार्शनिक ने कहा था की "ज्ञान ही सफलता की कुंजी है" ज्ञान के स्रोत के रूप में पुस्तकों से बेहतर कुछ नहीं हो सकता । पुस्तकों की उपलब्धता के बिना किसी भी प्रकार की शिक्षा अपने आप में रिक्त है । पुस्तकालय को समृद्ध करने हेतु स्वचालन (Automation) की प्रक्रिया गतिमान है। पुस्तकों और अन्य मुद्रित सामग्री को एक निश्चित अवधि (14 दिन) के लिए पुस्तकालय से प्राप्त किया जा सकता है ।
पुस्तकालय प्रबंधन हेतु सॉफ्टवेयर– ई- ग्रंथालय 4.0
पुस्तकालय खुलने का समय – प्रत्येक राजकीय कार्यदिवस में प्रातः 10:00 बजे से सांय 05:00बजे तक ।
उद्देश्य- पाठकों को पुस्तकालय की ओर आकर्षित करना।
सुविधा- वाचनालय, सन्दर्भ सेवा, पुस्तकालय मुक्त द्वार प्रणाली, सर्कुलेशन सर्विस आदि ।
पुस्तकालय सामान्य नियम –
2.पाठक पुस्तकालयमें परिचय पत्र साथ लायें जिसमें उन्हें पुस्तकें आदान-प्रदान की जाएँगी।
5.पुस्तकालय सदस्यता कार्ड अहस्तांतरणीय है।
7.पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपना कीमती सामान जैसे पैसे, गहने, क्रेडिट कार्ड आदि प्रॉपर्टी काउंटर पर
न छोड़ें।
8.पाठकों को बातचीत या चर्चा नहीं करनी चाहिए क्योंकि वे अन्य पाठकों को परेशान कर सकते हैं। 9. सन्दर्भ
पुस्तकें, समाचार पत्र एवं पत्रिकाएं केवल वाचनालय में पढ़ने हेतु दी जाएँगी। रीडिंग हॉल (वाचनालय) केवल
व्यक्तिगत अध्ययन लिए हैं। पाठक खली समय में वाचनालय में आकर विभन्न ज्ञानवर्धक पुस्तकों का अध्ययन
कर अपना ज्ञानवर्धन करते रहें।
LIBRARY STATISTICS
|
Total Titles |
Holdings |
Members |
|
2165 |
8865 |
144+ |